बस ये 8 नियम याद कर लें, पाएं कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की चिंता से मुक्ति

बस ये 8 नियम याद कर लें, पाएं कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की चिंता से मुक्ति

सेहतराग टीम

हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है लेकिन अगर यह मात्रा से ज्यादा हो जाए तो वह हमारे शरीर को हानि पहुंचाता है। वैसे इसके बारे में अधिकतर लोगों को नहीं पता होता है। इसलिए आजके समय में अधिकतर लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। वहीं आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप खुद से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम रख सकते हैं।

पढें- जानें क्या होता है कोलेस्ट्रॉल और इसके बढ़ने से क्यों आता है हार्ट अटैक

दरअसल शरीर में कुल कोलेस्ट्रॉल 200 mg/dL से कम होना चाहिए। एलडीएल कोलेस्ट्रॉल 100 mg/dL से कम होना चाहिए, जबकि एचडीएल कोलेस्ट्रॉल 40 mg/dL से अधिक होना चाहिए। एलडीएल कोलेस्‍ट्रॉल की अधिकता संवहनी रोगों का कारण बन सकता है।

डॉक्टर और एक्सपर्ट की माने तो शरीर में कुछ रक्‍त वाहिकाओं (कोरोनरी धमनियां और कैरोटिड धमनियां) में कोलेस्‍ट्रॉल जमा हो जाते हैं। कोलेस्‍ट्रॉल के अत्‍यधिक जमाव के कारण प्रभावित क्षेत्रों में रक्त के प्रवाह में कमी हो सकती है; इस अवस्‍था में कोरोनरी धमनियां एनजाइना  का कारण बन सकता है, और कैरोटिड धमनियों के मामले में इस्‍केमिक अटैक या स्‍ट्रोक का कारण बन सकता है।

फाइबर युक्त आहार लें:-

अपने आहार में हाई फाइबरयुक्त खाद्य पदार्थ, जैसे ओट्स, सेब, नाशपाती और राजमा आदि को बड़ी मात्रा में शामिल करें। फाइबर से भरपूर खाद्य पदार्थ लेने से कोलेस्ट्रॉल के स्तर कम होता है और एचडीएल का स्तर बढ़ता है। कॉफी का सेवन कम करें।

नियमित व्यायाम करें:-

हाई कोलेस्‍ट्रॉल की समस्‍या होने पर या इससे बचने के लिए सप्ताह में कम से कम 5 दिन तेज व्‍यायाम अवश्य करना चाहिये। नियमित व्यायाम करने से कोलेस्‍ट्रॉल का स्तर कम होता है और हृदय से संबंधित बीमारियां दूर रहती हैं।

संतृप्त वसा करें कम और ट्रांस फैट बिल्कुल न लें:-

यदि आपके कोलेस्‍ट्रॉल का स्तर उच्च है तो कुछ चीजें जैसे, अंडे का पीला भाग, तला भोजन, वसा युक्त दूध व इससे बने उत्‍पाद तथा फैटी मीट आदि को पूरी तरह त्यागना होगा। क्‍योंकि यह चीजें आपके खराब कोलेस्‍ट्रॉल को और बढ़ा सकती हैं। रोज केवल 20 ग्राम तक संतृप्त वसा ही लें।

शराब के सेवन को सीमित करें:-

वैसे तो शराब न ही पियें तो बेहतर होगा, लेकिन ध्यान रहे कि पुरुषों के लिये शराब की सीमित मात्रा दिन में एक या दो पेग व  महिलाओं के लिये दिन में केवल एक पेग है। यदि इससे ज्‍यादा शराब पी जाए तो शरीर में वसा जमने लगेगा और कोलेस्‍ट्रॉल का स्तर बढ़ जाएगा।

पढ़ें- कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए काफी है एक 'प्यार भरा चुंबन'

मोटापे को दूर भगाएं:-

मोटापा एक नही अनेकों बीमारियों का कारण बनता है। यह कोलेस्‍ट्रॉल का स्तर भी बढ़ा देता है। इसलिए यदि आपका वजन बहुत अधिक हो तो उसे कम करें, खासतौर पर अपनी कमर की चर्बी को। इसके लिये स्‍पोर्ट, एरोबिक्‍स क्‍लास या जिम आदि की मदद ले सकते हैं।

पालक खाएं:-

ढेर सारा पालक खाएं, खासतौर पर पत्तेदार सब्जियों के मौसम में। पालक के साग में कई फ्लेवनॉइड तत्‍व पाये जाते हैं जिससे कैंसर, हार्ट की बीमारियां और ऑस्टियोपोरोसिस से आदि से बचाव होता है। रोजाना लगभग आधा कप पालक खाने से हार्ट अटैक की आशंका भी कम होती है।

योग और ध्यान करें:-

कुछ शोधकर्ता बताते हैं कि तनाव व दबाव की स्थितियों में आक्रामक प्रतिक्रिया व्यक्त करने पर भी एचडीएल स्तर कम होता है। वहीं जो लोग विपरीत स्थितियों में अपने क्रोध को नियंत्रित करने में सक्षम होते हैं, उनका एचडीएल स्तर अच्छा रहता है। तो योग करें और ओम शांति शांति का जाप करें। साथ ही समय-समय पर डॉक्टर से सलाह लें और समय से अपने कोलेस्ट्रॉल की जांच करते रहें।

पढ़ें- लिवर के फंक्शन्स को बेहतर बनाने के लिए अपनाएं ये सुपरफूड्स

धूम्रपान को कहें ना:-

धूम्रपान न सिर्फ उच्च कोलेस्ट्रॉल बल्कि कई अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है। इससे धमनियों की अंदर की परत नष्‍ट होने लगती है। धूम्रपान से कार्सीनो‍जेन और काबर्न मोनो ऑक्‍साइड खून में तेजी से कालेस्‍ट्रॉल का स्तर बढ़ा देते हैं। धूम्रपान से  बेड कोलेस्‍ट्रॉल का स्तर कम और गुड कोलेस्‍ट्रॉल का स्तर घटने लगता है।

 

इसे भी पढ़ें-

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को खाने चाहिए ये फल, ताकि बच्चा पैदा हो हष्ट-पुष्ट

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।